परैया. थाना क्षेत्र के सोलरा गांव में गुरुवार की दोपहर अगलगी की बड़ी घटना हुई. जहां 11 हजार हाईटेंशन तार की चिंगारी से गेहूं की तैयार फसल में आग लग गयी. सूचना के बाद पहले बिजली काटी गयी. इसके बाद परैया थाने से आये दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया. चालक अशोक चौधरी के साथ सिपाही राजाराम पासवान और रमेश प्रसाद की कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया. घटना में किसान गुड्डू यादव के दो बिगहा के गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गयी. परैया के जेइइ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि कम ऊंचाई पर रहे हाइटेंशन तार के कारण ऐसी दुर्घटना घटी है. शुक्रवार के दिन तार को ठीक करने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है