22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रोजगार की बात कह रहे, जब मौका मिला तो नौकरी के बदले जमीन ले ली : सम्राट

गांधी उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मकान दिया, उसी प्रकार 500 साल से टेंट में रह रहे भगवान राम को भव्य मंदिर में बैठाया.

कोंच/बेलागंज/वजीरगंज. गांधी उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मकान दिया, उसी प्रकार 500 साल से टेंट में रह रहे भगवान राम को भव्य मंदिर में बैठाया. लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पिता सावन में मटन खाते हैं, तो बेटा नवरात्र के समय मछली खाकर चिढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि राजद के लोग कह रहे कि हम रोजगार देंगे, जब मौका मिला, तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ले ली. उन्होंने कहा कि बिहार के बालू, शराब माफिया व जमीन माफिया का गया में पिंडदान कर दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से एनडीए के उम्मीदवार सुशील सिंह को जिताने की अपील की. लोजपा-रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछली बार आपलोगों ने 40 में 39 सीटों पर बिहार में जीत दिलायी थी. इस बार 40 में 40 सीटें जीताकर एनडीए का हाथ मजबूत करें. श्री पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन काल में देश पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा. लेकिन, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगे तो तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत पहुंचेगा. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दबे-कुचले लोगों को समान अधिकार दिलाने का काम किया. पूर्व मंत्री डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा टिकारी विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे पुल-पुलिया, स्टेडियम, पॉलिटेक्निक काॅलेज आदि का निर्माण कराया गया. शेष जो बचे हुए हैं. उसे पूरा किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और लोजपा-रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बेलागंज व वजीरगंज में भी चुनावी सभा की. बेलागंज के पड़ाव मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद व तेजस्वी को निशाने पर लिया. वहीं, चिराग पासवान ने कहा कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री को चुनने का है. सही चुनाव से देश के विकास की गति मिलेगी. मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परछाई के रूप में गया में जीतनराम मांझी हैं. वजीरगंज के तरवां प्लस टू केदारनाथ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सभा में को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व चिराग पासवान ने संबोधित किया. इस दौरान जय श्री राम और एनडीए जिंदाबाद के नारे लगते रहे. सभा को मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमलेश वर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें