profilePicture

जहां नालों पर अतिक्रमण है, उसे हटाया जायेगा : नगर आयुक्त

नगर निगम क्षेत्र में किये जा रहे नाला व नालियों की सफाई का स्थल निरीक्षण गुरुवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नालों पर जहां अतिक्रमण मिलेगा उसे हटाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:12 PM
an image

गया. नगर निगम क्षेत्र में किये जा रहे नाला व नालियों की सफाई का स्थल निरीक्षण गुरुवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने बॉटम, रामसागर पूर्वी नाला, मनसरवा व भुसुंडा नाले में चल रही सफाई का स्थल निरीक्षण किया. बॉटम नाले में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि और अधिक मजदूर लगाकर सफाई कार्य जल्द पूरा करायें. वहीं, मनसरवा नाले की सफाई के निरीक्षण के क्रम में और अधिक मिट्टी कटवाने की आवश्यकता पायी गयी. इस कारण दो शिफ्ट में और अधिक मजदूर एवं मशीन लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिया गया. नाले का अतिक्रमण भी किया गया है. इस पर नगर प्रबंधक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. भुसुंडा नाले के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने और मजदूर लगाने व मशीन से अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि प्रथम पाली में सक्शन मशीन से एवं द्वितीय पाली में डी सिल्टिंग मशीन से सफाई कराने का निर्देश दिया गया. दिन में सफाई कराये जाने के क्रम सड़क जाम हो सकती है. इस कारण वैसे जगहों पर रात्रि में मशीन से सफाई करायें. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाला व नाली की सफाई का वार्डवार नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने के लिए तीन जोनल पदाधिकारियों उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा लगातार निरीक्षण करें और रिपोर्ट बना कर भेजें. सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन मोड में कार्य करने एवं मई माह तक अधिकतम कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के समय नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी सफाई, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं सफाई पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version