फोटो-गया-इमामगंज-01- इमामगंज में बंदी के दौरान दुकानें बंद
इमामगंज.
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर आहूत एक दिवसीय बंदी का व्यापक असर प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला. बंदी के दौरान सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में और दिनों की तरह उपस्थिति कम रही. दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सिर्फ छोटे वाहन ही चले. लंबी दूरी की यात्री बसें नही चलने के कारण यात्रियों को परेशानियाें का सामना करना पड़ा. हालांकि बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट थी. बंदी में इमामगंज, रानीगंज, कोठी, सलैया, बीकोपुर, गंगटी, गुरिया सहित अन्य बाजार पूर्णता बंद रहे. वहीं डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 सहित अन्य मार्गों में पुलिस गश्ती लगातार होते रही. विदित हो कि बिहार झारखंड के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है