डाकघर व उपडाकघरों से ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे तिरंगा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर डाक विभाग भी तैयारियां शुरू हैं. विभाग की ओर से डाकघर व उप डाकघरों में तिरंगा-झंडे की बिक्री शुरू होगी.
गया. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर डाक विभाग भी तैयारियां शुरू हैं. विभाग की ओर से डाकघर व उप डाकघरों में तिरंगा-झंडे की बिक्री शुरू होगी. ऑफलाइन या ऑनलाइन, दोनों तरीकों से तिरंगे की बिक्री होगी. इसके लिए एक वेबसाइट बनाने का काम भी शुरू है. डाकघरों में तिरंगा केवल 15 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा. यहां एक तिरंगे की कीमत 25 रुपये रखी गयी है. तिरंगा बिक्री के लिए गया स्थित प्रधान डाकघर में दो काउंटर बनाये जायेंगे. वरीय डाक अधीक्षक रासबिहारी राम ने बताया कि गया डिविजन के लिए 20 हजार तिरंगा झंडे की विभाग द्वारा मांग की गयी है. इसके बाद डिमांड के आधार पर सभी डाक घरों में और तिरंगा झंडे उपलब्ध करा दिये जायेंगे. वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि पोस्टऑफिस से तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इ-पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद की किया जा सकती है. ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद 24 घंटे के अंदर पोस्टऑफिस द्वारा घर पर झंडा भेजवा दिया जायेगा. दूरी के अनुसार इसमें कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोगों को झंडा उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को आजादी के महत्व को बताना है. वरीय डाक अधीक्षक ने बताया कि गया जिले में पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार की ओर से जारी हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों ने बाजार सहित डाकघरों से बड़े पैमाने पर तिरंगे की खरीद की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है