गया. जिला में 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान यानी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन संचालित किया जायेगा. इस अभियान में लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जाना है. दवा सेवन कराने में सभी विभागों को अपना पूरा सहयोग करना है. स्कूलों में बच्चों को फाइलेरिया दवा का सेवन कराया जायेगा. दवा का सेवन मिड डे मील के बाद करना है. शिक्षा विभाग, पंचायती राज, आइसीडीएस, समाज कल्याण, आपूर्ति विभाग सहित अन्य सभी विभाग दवा सेवन कराने के कार्य में स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग करेंगे. कारागार में भी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. इसके लिए प्रखंडों में दवा की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही मोबिलाजेशन और दवा सेवन संबंधी जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर भी लगाने का काम गति में है. सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल सभागार में की गयी. इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक, पीरामल स्वास्थ्य से अमित कुमार व अरुण मेहता मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा, पुलिस, पंचायतराज, आपूर्ति सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
सभी विभाग करेंगे सहयोग
सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद ने कहा कि फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 17 दिनों तक चलेगा. 14 दिनों तक आशा घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा अपने सामने ही खिलायेंगी. अभियान के अंतिम तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को दवा का सेवन कराना है और अंगुली पर निशान लगाना है. किसी भी प्रकार के एडवर्स एफैक्ट के मामलों की जानकारी रैपिड रिस्पांस टीम को देनी है. दवा सेवन के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेली कवरेज की रिपोर्टिंग करेंगे. ताकि, दवा सेवन संबंधी कार्यक्रम के डाटा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सके.दवा के सेवन के बाद नहीं होंगे शिकार
डॉ एमइ हक ने बताया कि उम्र और लंबाई के अनुसार दवा का सेवन कराया जायेगा. सभी विभाग समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाये. लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक करें. दवा सेवन के प्रति मोबिलाइजेशन सभी विभाग करें ताकि दवा के प्रति लोग सकारात्मक व्यवहार अपनायें. दवा सेवन से ही फाइलेरिया से बचा रहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है