16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परैया में सिंगरौली एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेल मंत्रालय से सपंर्क करेंगे मंत्री

प्रखंड क्षेत्र का दौरा बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया. परैया के दखनेर गांव में हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय के आवास पर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना.

परैया.

प्रखंड क्षेत्र का दौरा बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया. परैया के दखनेर गांव में हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय के आवास पर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना. परैया स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य रहे बाजार निवासी युवक मुकेश भदानी ने परैया स्टेशन पर सिंगरौली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी. हजारों की आबादी से जुड़े जरूरी मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्रालय से संपर्क कर इस बिंदु पर बात करने का विश्वास दिलाया. इसके अलावा उपस्थित भीड़ ने अपनी समस्या को रखा. भूमिहीन अनुसूचित वर्ग के लोगों ने सरकारी जमीन का परवाना दिलवाने के साथ आवास योजना से जुड़ी समस्या को रखा. विशाल वाहनों से बालू ढोने के कारण गया परैया रफीगंज सड़क में बन रहे विशाल गड्ढे, पुल पुलिया में दरार जैसी समस्या भी सभी ने केंद्रीय मंत्री को सुनायी. मंत्री ने सभी की समस्याओं को सूचीबद्ध कर क्रमवार उसके निदान को लेकर संबंधित विभाग से बात करने की बता कही. इस अवसर पर टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, हम सेक्युलर के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, भाजपा नेता पुरुषोत्तम चौबे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनूप भदानी, मुकेश भदानी, व्यवसायी श्रवण कुमार, शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा, विजय साव, रामेश्वर मांझी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें