गया. इस्कॉन मंदिर, गौड़ीय मठ सहित शहर के कई अन्य मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों से इस बार सात जुलाई को भव्य व आकर्षक रथ यात्रा निकाली जायेगी. गांधी मैदान के पास स्थित इस्कॉन मंदिर से 35 फुट की सुसज्जित हाइड्रोलिक रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा को विराजमान कर रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ पर विराजमान भगवान शहर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों को दर्शन देंगे. गौड़ीय मठ से करीब 20 फुट की रथ यात्रा निकाली जायेगी. यहां से निकाली गयी रथ यात्रा जीबी रोड, रमना रोड सहित कई अन्य मुहल्लों से होते हुए गोल पत्थर हनुमान मंदिर के पास पहुंचेगी. यहां पर पहले से मौजूद श्रद्धालु रथ पर विराजमान भगवान की पूजन व दर्शन करेंगे. गोल पत्थर हनुमान मंदिर, नयी गोदाम ठाकुरबाड़ी सहित शहर के कई अन्य मंदिरों व ठाकुरबाड़ियों में रथ यात्रा पर भगवान का विशेष पूजन व शृंगार आयोजित होगा. प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है