गांवाें जायेगी टीम, लोगों को लू व वज्रपात से बचने के बतायेगी तरीके

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक भवन में बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को कई निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:14 PM

गया.गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. प्याऊ व पेयजल की समस्या दूर करें. गांवों के लोगों को लू व वज्रपात के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारियां दें. उक्त बातें मंगलवार को नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संतोष कुमार सिंह ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों से कही. बीडीओ ने कहा कि तेज गर्मी के बीच लू का खतरा बढ़ गया है. सावधानी बरतने की जरूरत है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है. इसके साथ ही उपचार, प्रबंधन को लेकर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व डॉक्टरों को निर्देश दिया है. बीडीओ ने बैठक में बताया कि लू लगने का सबसे ज्यादा खतरा वृद्ध, गर्भवती और नवजात शिशुओं को रहता है. जागरूकता के लिए नगर प्रखंड के गांवों में स्पेशल टीम भेजी जा रही है. उक्त टीमें लोगों को जागरूक करते हुए जानकारियां देगी. अस्पताल आने वाले मरीजों को गर्मी में खान-पान में सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version