गया. शहर के कंडी-नवादा पुलिस पिकेट के पास बाइपास पुल के समीप 28 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर चाकंद थाने के सोढ़ना गांव के विजय कुमार दास की पत्नी अमिशा कुमारी की हत्या व विजय कुमार दास को कंधे पर गोली मार कर घायल कर दिया था. इस मामले का खुलासा चंदौती थाने की पुलिस ने कर ली है. इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक, तीन मोबाइल फोन व खोखा बरामद किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के शेरपुर गांव के रहनेवाले सिद्धी कुमार और गया जिले के मुफस्सिल थाने के भोरे-मलसा गांव के रहनेवाले टुन्नु प्रजापत की पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि अमिशा कुमारी की हत्या मामले को लेकर पति विजय कुमार दास के बयान पर चंदौती थाने में 28 अगस्त को धारा 103, 109, 3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में पीड़ित विजय कुमार दास ने बताया था कि जहानाबाद जिले के दमुहां थाने इलाके के रहनेवाले जितेंद्र कुमार राम उनके मित्र है. वे जितेंद्र कुमार राम के साथ चाकंद स्टेशन के पास मोहम्मद शब्बीर के मकान में अलग-अलग फ्लैट में रहते थे. लेकिन दोनों का खाना साथ में ही बनता था. वहां रहने के दौरान ही विजय ने जितेंद्र को कई बार अपनी पत्नी के साथ देख लिया था. इस कारण उन्हें कुछ शक हुआ, तो वहां से अपना डेरा खाली कर दिया. इसके बाद से जितेंद्र उन्हें बार-बार धमकी दे रहा था. एसएसपी ने बताया कि हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. एसएसपी ने बताया कि छानबीन में जुटी विशेष टीम को जानकारी मिली कि अमिशा कुमारी के शादी शुदा होने के बावजूद एक व्यक्ति उससे प्रेम करता था. इसमें अमिशा कुमारी के पति विजय कुमार दास बाधक बन रहे थे. इसी मामले को लेकर जितेंद्र राम ने अपने साथी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के शेरपुर गांव के रहनेवाले सिद्धि कुमार के साथ मिल कर विजय कुमार दास की हत्या करने की साजिश रची और इसमें लाइनर की भूमिका में मुफस्सिल थाने के भोरे मलसा गांव के रहनेवाले टुन्नु प्रजापत की पत्नी रेशमी देवी बनी. एसएसपी ने बताया कि सारा मामला स्पष्ट होने के बाद विशेष टीम ने नालंदा जिले के शेरपुर गांव में छापेमारी कर सिद्धि कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त केटीएम बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर ही लाइनर की भूमिका निभानेवाली रेशमी देवी को भी भारे-मलसा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. एसएसपी ने बताया कि ने अमिशा के प्रेमी ने उसके पति की हत्या करने की साजिश सिद्धि कुमार व रेशमी देवी के साथ बनायी थी. लेकिन, जिस समय गोली चलायी गयी उस वक्त अपराधियों से गलती हो गयी और गोली अमिशा को ऐसी जगह लगी, जिससे उसकी जान चली गयी. उसके पति विजय को गोली उनके कंधे पर लगते हुए निकल गयी. एसएसपी ने बताया कि हमले के दौरान सिद्धि बाइक चला रहा था. गोली मारनेवाला हमलावर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. लेकिन, उसकी पहचान कर ली गयी है. संभवत: वह हथियार भी उसी के पास है, जिससे गोली मारी गयी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है