Loading election data...

वज्रपात से उचिरवां गांव में महिला की झुलस कर मौत

शेरघाटी थाना क्षेत्र के उचिरवां गांव में शुक्रवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 5:52 PM

शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के उचिरवां गांव में शुक्रवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतका 50 वर्षीय आशा देवी गांव के रिटायर्ड दारोगा उदय शर्मा की पत्नी थी. वह रोज की तरह छत पर सूर्य नारायण को जल अर्पित करने गयी थी. देखते-ही-देखते अचानक तेज बिजली कौंधी और वहां आकाशीय बिजली गिरी. इससे वह बुरी तरह झुलसकर और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गांव के ही कन्हैया शर्मा ने बताया कि बिजली की इतनी कर्कश आवाज इतनी तेज थी कि कुछ देर तक घर व आसपास के लोग समझ नहीं पाये. घर के लोग जब छत पर जाकर देखें, तो महिला छत पर झुलसी पड़ी थी. घटना की खबर फैलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version