मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित एक दुकान से सामान खरीद करने के दौरान एक नकाबपोश महिला को काफी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान के साथ पकड़ा गया. कर्मचारी ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तो मामला उजागर हुआ. इस घटना के बाद कर्मी ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वा दिया. महिला पास के अबगीला जगदीशपुर मुहल्ले की रहनेवाली बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस हिरासत में महिला को लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

