बस से कुचल कर महिला की मौत

कोसमा पहाड़ के पास लोगों ने सड़क जाम कर बस में लगायी आग

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:00 PM

कोसमा पहाड़ के पास लोगों ने सड़क जाम कर बस में लगायी आग परैया. चंदौती थाना क्षेत्र के कोसमा पहाड़ के पास बुधवार को अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान परैया थाना क्षेत्र के नउआ बिगहा गांव की रहनेवाले गनौरी ठाकुर की पत्नी 45 वर्षीया रेशमी देवी के रूप में हुई है. पीड़ित पति गनौरी ठाकुर ने बताया कि गया शहर के एक अस्पताल में भर्ती गर्भवती बहू ने पोता को जन्म दिया था. पोता को देखने के लिए दोनों पति-पत्नी साथ में जा रहे थे. कोसमा पहाड़ के निकट गनौरी ठाकुर सड़क पार कर गये. पत्नी भी सड़क पार करने की जुगत में थी. इसी बीच गया की तरफ से आ रहे ऑटो अचानक मुड़ गया. उससे बचाने में बस ने महिला को रौंद दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गयी. इसी बीच मौका पाते ही बस ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला. ग्रामीणों ने बस को बीच सड़क पर खड़ी कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसके कारण घंटों सड़क जाम रही. सूचना के बाद पहुंचे चंदौती थाने की पुलिस व सुरक्षा बल ने भीड़ को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है. शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है. किसान परिवार की महिला की मौत से पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना को लेकर बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने खेद व्यक्त की है. इधर, चंदौती थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर चौकीदारों को तैनात कर दिया है और केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version