क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों की लड़ाई में बड़े कूदे, महिला की मौत

थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में गुरुवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली लड़ाई में गार्जियन भी कूद पड़े और विवाद ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट व पत्थर के साथ गोली भी चली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:58 PM

परैया (गया). थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में गुरुवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली लड़ाई में गार्जियन भी कूद पड़े और विवाद ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान दोनों तरफ से ईंट व पत्थर के साथ गोली भी चली. जानकारी के अनुसार, सनोज पासवान उर्फ कारा ने नशे में कट्टे से गोली चलायी, जो सीधे गांव की 40 वर्षीय महिला बेबी देवी के सीने में लग गयी. आनन-फानन में सभी इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. इसके बाद शव लेकर सभी वापस घर लौट गये. सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया. गोलीबारी में मृत महिला के छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका बेबी देवी के पति अरविंद पासवान की हत्या 12 वर्ष पूर्व सिमरिया में हुई थी. मृतका के चार बच्चे है, जिसमें तीन पुत्री व एक पुत्र है. ग्रामीणों के अनुसार, हत्या आरोपित सनोज पासवान रिश्ते में मृतका का ससुर लगता था. उसने ही महिला को गोली मारी और उसके बाद अपने परिजनों के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय है. घटना की सूचना के बाद गुरुवार रात को ही टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गोली मार कर एक महिला की हत्या हुई है. इसको लेकर मृतका की घायल गोतनी शांति देवी द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में सनोज पासवान, उसकी पत्नी और भाभी को नामजद आरोपित बनाया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version