मोरहर नदी में डूबकर महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
गुरुआ प्रखंड के बाबा बैजूधाम के निकट शनिवार को मोरहर नदी में बालू खनन वाली गड्ढे में डूबने से मननबिगहा गांव के किसान दिलीप विश्वकर्मा के 50 वर्षीय पत्नी जगनी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बाबा बैजूधाम के निकट शनिवार को मोरहर नदी में बालू खनन वाली गड्ढे में डूबने से मननबिगहा गांव के किसान दिलीप विश्वकर्मा के 50 वर्षीय पत्नी जगनी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इससे आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि जगनी देवी मोरहर नदी में जाकर बालू खनन वाले गड्ढे के पानी से हाथ-पैर धोने लगी. तभी उसका पैर फिसलकर अधिक पानी में चला गया. इससे वह डूब गयी. आसपास के लोगों ने पहुंचकर शोर मचाया तो ग्रामीणों ने पहुंचकर पानी से बाहर निकाला और देखा कि उक्त महिला की मौत हो गयी है. इस घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि मोरहर नदी में डूबकर महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, महिला की मौत पर चिलोर पंचायत के मुखिया मंजू देवी, रामाशीष प्रजापति, वार्ड सदस्य आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है