महिला की हुई मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

टिकारी क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम का संचालन इन दिनों धड़ल्ले से किया जा रहा है. नतीजतन आये दिन किसी न किसी मरीज को जान गंवानी पड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:55 PM

टिकारी. टिकारी क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम का संचालन इन दिनों धड़ल्ले से किया जा रहा है. नतीजतन आये दिन किसी न किसी मरीज को जान गंवानी पड़ रही है. बुधवार को रेवई गांव निवासी सुमित्री देवी पति रामानंद मांझी को पेट में दर्द होने की शिकायत पर एक नर्सिंग होम इलाज के लिए लाया गया. चिकित्सक ने बच्चादानी खराब होने की बात बताकर ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब होने लगी और महिला की मौत हो गयी. महिला के पति रामानंद मांझी का कहना था तीन दिन पूर्व ऑपरेशन किया गया व इलाज के नाम पर भर्ती रखा गया. मंगलवार की रात चिकित्सक के द्वारा मरीज की मौत हो जाने की जानकारी देकर शव व परिजनों को बाहर कर दिया गया और नर्सिंग होम के सभी सामान लेकर ताला लगाकर चलते बने. बुधवार को मृतक के परिजनों द्वारा नर्सिंग होम के समीप ही शव रख हंगामा किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही टिकारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना पाकर भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार, रोहन यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे व घटना की जानकारी ली.पार्टी द्वारा फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये मुआवजा व बच्चों का भरण पोषण सरकारी स्तर से कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version