चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

गया न्यूज : निजी क्लीनिक में हुई थी डिलीवरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:38 PM
an image

गया न्यूज : निजी क्लीनिक में हुई थी डिलीवरी

बांकेबाजार.

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में ग्रामीण चिकित्सक की लापरवाही से एक और महिला की जान गंवानी पड़ी. उस महिला की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव के रहनेवाले बिट्टू कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. इधर, इस मामले में सोनी कुमारी की सास जीरा देवी ने बताया कि मेरी बहू सोनी कुमारी गर्भवती थी. उसे डिलीवरी के लिए बांकेबाजार में एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार को भर्ती कराया था. वहां चिकित्सक की ओर से शाम साढ़े छह बजे ऑपरेशन कर बच्चा निकाला गया और उन्हें बताया कि बच्चा कमजोर है. उसे शीशा में भर्ती करना पड़ेगा. इधर, शिशु को शीशा में भर्ती कर उन्हें बताया कि महिला की बच्चेदानी फट गयी है. इसीलिए, गया ले चलना पड़ेगा. जब हम लोगों ने बताया कि उनके पास पैसा नहीं है, तो उन्होंने आनन-फानन में एक स्कॉर्पियो मंगायी. उसमें परिजनों लेकर गया के लिए रवाना हो गये. लेकिन, गया में नहीं रख कर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उनकी बहू की मौत हो गयी. इस संबंध में एसआइ रामबाबू पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परंतु, घटनास्थल पर जाने के बाद क्लीनिक बंद पाया गया. हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version