Gaya News : डोभी में अवैध नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

Gaya News : डोभी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर पोखरा पर अवैध नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत का मामला प्रकाश में आया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:46 PM

डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर पोखरा पर अवैध नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत का मामला प्रकाश में आया. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार के दिन बहेरा थाना क्षेत्र के गणेशचक की रहनेवाली एक गर्भवती महिला की डिलिवरी को लेकर उसके परिजन द्वारा डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां पर दलालों द्वारा बहला-फुसला कर जयप्रकाश नगर (पोखरा) के एक अवैध नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया. झोलाछाप डाॅक्टर द्वारा प्रसूता का बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन से लड़की हुई. ऑपरेशन के कुछ देर के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और मौत हो गयी. इधर अवैध नर्सिंग होम के संचालक द्वारा महिला के परिजनों को बताया गया कि उसकी हालत खराब है और वह बेहोश हो गयी है, उसे गया ले जाना होगा. मृतका का पति और अवैध नर्सिंग होम के संचालक द्वारा एक कार से गया के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां पर संचालक की सांठगांठ थी. वहां के डाॅक्टर द्वारा पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने क्रम में रास्ते में संचालक द्वारा कहा गया कि महिला की मौत हो गयी है और संचालक लाश को घर पहुंचा जल्दी से वाहन से उतारकर भाग गया. इस संबंध में डोभी थाने में किसी भी प्रकार को शिकायत नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version