23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मऊ थानाक्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग गांव में एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है. महिला की हुई मौत को लेकर परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है.

टिकारी. मऊ थानाक्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग गांव में एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है. महिला की हुई मौत को लेकर परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. हालांकि मामले को लेकर देर शाम तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाली का पानी बहाये जाने को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा मना किया गया था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसी क्रम में घर के समीप खड़ी ग्रामीण मदन चंद्रवंशी की पत्नी शांति देवी गिर गयीं और माैत हो गयी. मृतका के परिजनों का कहना है कि वर्षा के पानी को गिराने से रोका जा रहा था. मना करने पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा हुए विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. दूसरे पक्ष का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बहुत ही दुखद व सोचनीय है.व हीं केसपा पंचायत के पूर्व सरपंच सुनील चंद्रवंशी, चंद्रवंशी चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद चंद्रवंशी ने मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मऊ थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दल-बल के साथ गांव पहुंच मामले की जांच की शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें