सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, हाइवा चालक पर मामला दर्ज

पतेड़ मगरावां मोड़ के निकट शनिवार की शाम लगभग पांच बजे एक 50 वर्षीय महिला हाइवा की चपेट में आ गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 9:12 PM

वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच 82 पर पतेड़ मगरावां मोड़ के निकट शनिवार की शाम लगभग पांच बजे एक 50 वर्षीय महिला हाइवा की चपेट में आ गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतका सहिया निवासी जितेंद्र शर्मा की पत्नी मंजू देवी थी. परिजनों ने बताया कि वह टनकुप्पा मखदुमपुर में बीमार समधी कामता ठाकुर से मिलने गयी थीं और लौटने के दौरान पतेड़ मोड़ पर वजीरगंज की ओर घूमने के दौरान यह हादसा हो गया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस हेल्प लाइन 112 के वाहन से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. एएनएमएमसीएच रेफर के बाद रास्ते में उसकी मौत हो गयी. परिजनों के बयान के अनुसार संभवत: वह बाइक से गिरी होगी और पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा उसे कुचलते हुए वजीरगंज की ओर फरार हो गया. दुर्घटना में महिला के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गये थे और अत्यधिक रक्तश्राव से उसकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजन के बयान से अज्ञात हाइवा पर मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा गया है. कुछ लोगों ने बताया कि पतेड़ रोड में संचालित क्रशर से निकले हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version