धनमहुआ गांव में डायरिया से महिला की मौत, 12 लोग आक्रांत

प्रखंड क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नैली पंचायत अंतर्गत धनमहुआ गांव निवासी राजकुमार की 45 वर्षीय पत्नी सरोज देवी जो पिछले कुछ दिनों से डायरिया से पीड़ित थीं, इनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:19 PM

नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नैली पंचायत अंतर्गत धनमहुआ गांव निवासी राजकुमार की 45 वर्षीय पत्नी सरोज देवी जो पिछले कुछ दिनों से डायरिया से पीड़ित थीं, इनकी मौत हो गयी. वहीं इस रोग से गांव के लगभग 12 लोग पीड़ित हैं, जो स्थानीय स्तर पर अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग का टीम इस बात का सुध लेने अभी तक गांव नहीं पहुंची है. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस मसले पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मीना कुमारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. स्वास्थ्य केंद्र के वीसीएम ने बताया कि अस्पताल में इस तरह का कोई जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर तत्काल उपचार कराया जायेगा. थानाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि महिला कि डायरिया से मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version