पुलिस बता कर मंदिर जा रही महिला से ठगे सोने के जेवरात
गया न्यूज : सोने की चेन व सोने के दो कंगन ले उड़े शातिर
गया न्यूज : सोने की चेन व सोने के दो कंगन ले उड़े शातिर
जेवरातों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपयेमुख्य संवाददाता, गया.
शहर में सुबह-सुबह मॉर्निग वॉक या पूजा करने मंदिर जा रही भोली-भाली महिलाओं को झांसे में लेकर सोने के जेवरात उड़ाने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है. इस गिरोह से जुड़े अपराधियों ने शहर के एपी कॉलोनी स्थित हाउस नंबर 101 में रहने वाले मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी रेणु सिंह को अपने झांसे में लेकर सोने की चेन व सोने के दो कंगन उड़ा लिये. यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र स्थित एपी कॉलोनी में हुई.पीड़िता रेणु सिंह ने रामपुर थाना के दारोगा को बताया कि वह सुबह-सुबह करीब सात बजे अपने घर से मंदिर जाने को लेकर निकली थी. इसी दौरान दो अनजान व्यक्ति उनके पास आये और उन्हें अपने-आप को पुलिस बताया और कहा कि छिनतई सहित अन्य प्रकार की घटनाएं होने की आशंका जताकर उन्हें भ्रमित किया और उनके गहने को सुरक्षित रखने के लिए बोल कर कागज में रखवा दिया और फिर दुपट्टे से बांधने कहा और जाने के लिए कह दिया. करीब दो मिनट के बाद उनका भ्रम दूर हुआ, तो उन्हें लगा कि अब जेवर को देखना चाहिए. जब दुपट्टा खोला और उसमें रखा कागज को खोला, तो देखा कि उसमें मामूली चूड़ी रखी हुई है. पीड़िता ने बताया कि उनके जेवरात गायब थे. उन जेवरातों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है. इधर, पीड़िता के बयान पर रामपुर थाना के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में पुलिस जुट गयी है.पहले भी महिला को बनाया निशाना
बता दें कि पिछले सप्ताह कोतवाली थाना इलाके में मुरारपुर देवी स्थान मुहल्ले में रहने वाली एक महिला को भी इसी गिरोह से जुड़े अपराधियों ने झांसे में लिया और उनके पास से सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये थे. उस वक्त वह महिला जीबी रोड स्थित एक जांच केंद्र में जा रही थी. इस मामले को लेकर पीड़िता के बेटे के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेकिन, अबतक कोई खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, यह गिरोह कुछ ही समय के लिए शहर में सक्रिय होता है. इसके बाद गिरोह दूसरे शहरों में चला जाता है. पूर्व के वर्षों में यह गिरोह सिविल लाइंस, कोतवाली व रामपुर थाना इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. लेकिन, अब तक किसी भी कांड का खुलासा नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
