Gaya News: मायके में संपत्ति के लिए महिला की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी FSL टीम

गया में एक 70 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामले में दर्जनों लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया है.

By Anand Shekhar | August 27, 2024 10:11 PM

Gaya News: गया जिला के नौरंगा गांव की 70 वर्षीय वृद्धा महिला की गला रेत कर मायके में हत्या कर दी गयी. यह घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौक गांव में रविवार की आधी रात हुई है. घर में सिर्फ दो वृद्धा 70 वर्षीय दौलती देवी (रिश्ते में ननद) व 68 वर्षीय चमेली देवी (भाभी) थीं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, वृद्धा की हत्या अपराधियों ने संपत्ति (जमीन जायदाद) को लेकर की है. इसका पुलिस ने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया है. हालांकि, पुलिस हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है.

जमीन को लेकर चल रहा था तनाव

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक दौलती देवी (पति विष्णु प्रजापत) मुफसिल्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव की रहने वाली थी. लेकिन, उसे निःसंतान होने के कारण जीवन यापन में दिक्कत आ रही थी. इधर, वह एक-डेढ़ साल से मायके में भाई कांशी प्रजापत के घर ननौक जाकर रह रही थी. इस दौरान उसने अपने हिस्से की 51 कट्ठा जमीन भाई को रजिस्ट्री कर दी थी. इससे गोतिया के लोगों के बीच तनाव व दुश्मनी बढ़ने लगी.

कोर्ट में चल रहा था मामला

जमीन पर कब्जे को लेकर भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था. बात स्थानीय पुलिस तक पहुंची व प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें मामला न्यायालय में चल रहा था. इधर, हत्या की जानकारी पाते ही एएसपी अनवर जावेद अंसारी, वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, बुनियादगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ पद्माकर उपाध्याय, एसआइ पार्वती कुमारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये और मामले की जांच की.

एफएसएल की टीम लिया खून का नमूना

इधर, हत्या की जानकारी पाते ही एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम पहुंची. अफसर मामले की जांच में जुट गये. इधर, एफएसएल टीम घटनास्थल से खून के नमूने के साथ कुछ कपड़े अपने साथ ले गयी है. डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही थी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: भागलपुर में नियोजन इकाई ने 55 फर्जी शिक्षकों को हटाया, बाकी पर कार्रवाई करना भूल गया

क्या कहते हैं एडिशनल एसपी

इस संबंध में एडिशनल एसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गयी है. पूछताछ में हत्या का कारण नौरंगा गांव की जमीन बताया जा है. इसमें आधा दर्जन नामजद लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस हत्या मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द हत्या का खुलासा कर लिया जायेगा. हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version