मानपुर. गया रेलवे स्टेशन से रविवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे ऑटो में सवार होकर मानपुर को आ रही 35 वर्षीय महिला का बैग बाइक सवार बदमाश ने दुखहरनी के समीप झपट लिया. इधर, महिला व उसके साथ बैठे लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाने पुलिस को दी. घटना के बाद पुलिस ने भागने वाली दिशा का इशारा करते हुए मुफस्सिल थाना से सहयोग मांगा. दोनों थानों की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झपटे गये बैग एवं बाइक के साथ बदमाश युवक को सिद्धार्थपुरी मुहल्ले से दबोच लिया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में रखे सामान में नगद 700 रुपये व लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बच गये. जानकारी अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ गांव की रहनेवाले रणधीर सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी बोकारो से ट्रेन पकड़ गया रेलवे स्टेशन आयी थी. ऑटो लेकर घर को निकली थी. तभी घटना हो गयी. पुलिस ने बताया कि बदमाश युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरियावां गांव निवासी सौरव कुमार के रूप में की गयी है. वह वर्तमान में मानपुर के सिद्धार्थपुरी मुहल्ले में रहता है. कोतवाली थाने की पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है