Gaya News : खेत में मिला महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

Gaya News : पहाड़पुर पंचायत के राजा बिगहा के पास संदिग्धावस्था में 35 साल की महिला का खेत में शव गुरुवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गयी. काफी देर तक शव की पहचान नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:19 PM
an image

फतेहपुर. पहाड़पुर पंचायत के राजा बिगहा के पास संदिग्धावस्था में 35 साल की महिला का खेत में शव गुरुवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गयी. काफी देर तक शव की पहचान नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस के प्रयास से मृतका की पहचान हुई. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि महिला जमुहार गांव निवासी विशेश्वर यादव की पत्नी थी. महिला के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गयी. सुबह घर में महिला के नहीं रहने पर परिजन खोज बीन कर रहे थे. महिला अपने घर से दो किलोमीटर दूर पहाड़पुर-मोहनपुर सड़क मार्ग पर स्थिति सतु फैक्ट्री के पास खेत में कैसे पहुंची यह जांच का विषय है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. घटना को लेकर परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत गुरुवार की देर शाम तक नहीं की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version