महिला हत्याकांड का खुलासा, दो पकड़ाये

महिला हत्याकांड का खुलासा, दो पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:36 PM

गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-टीओपी के पास किराये के मकान में रहनेवाले अरुण प्रसाद की पत्नी 50 वर्षीय मंजू देवी की हत्या अपराधियों ने घर में घुस कर शनिवार को दिनदहाड़े कर दी थी. इस हत्याकांड का खुलासा कोतवाली थाने की पुलिस ने कर लिया है. दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कोतवाली थाने के जामा मस्जिद पूरब सराय मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद अंजर और नयी गोदाम मुहल्ले के रहनेवाले मोहित कुमार के रूप में किया गया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है. साथ ही एफएसएल की टीम की ओर से घटनास्थल से एक सर्जिकल ब्लेड भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद अंजर का आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो पता चला है कि इसके विरुद्ध कोतवाली थाने में 27 जून 2018 को एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

युवकों ने कर दी थी मंंजू की हत्या

एसएसपी ने बताया कि मंजू हत्याकांड को लेकर एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पहले मोहित कुमार को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर दु:खहरनी मंदिर के पास छापेमारी कर मोहम्मद अंजर को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि वे मंजू देवी के बेटे से मिलने उसके घर गये थे. उन्हें देख कर मंजू देवी गाली-गलौज करने लगी. इसी गुस्से में आकर मंजू देवी की हत्या सर्जिकल ब्लेड से गला काट कर कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version