22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Hockey Championship: हॉकी राजगीर में और बाकी गया में, कड़ी सुरक्षा में रहेंगी टीमें, प्रशासन ने संभाली कमान

Women's Asian Hockey Championship: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप: बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी चैंपियनशिप होने जा रही है. 11 नवंबर से राजगीर में होने वाले इस आयोजन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. इन टीमों के ठहरने की व्यवस्था बोधगया में की गई है.

Women’s Asian Hockey Championship: बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है. 11 नवंबर से शुरू हो रही इस एशियाई महिला हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारत समेत कई देशों की टीमें बिहार के राजगीर में अपना जलवा दिखाएंगी, लेकिन उनके ठहरने के लिए बोधगया के होटल हयात पैलेस और द बुद्धा रिसॉर्ट में खास इंतजाम किए गए हैं. गया जिला प्रशासन ने विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेंगी.

टीमों के लिए विशेष आवास व्यवस्था

इस प्रतियोगिता में चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और भारत की महिला हॉकी टीमें भाग लेंगी. गया के इन प्रमुख होटलों में उनके लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है, जहां उनके देश के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाला भोजन तैयार किया जाएगा. प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि खिलाड़ियों को उनके देश के अनुसार विशेष व्यंजन और सुविधाएं दी जाएं.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

सुरक्षा के मद्देनजर गया जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. एसएसपी आशीष भारती ने दोनों होटलों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की योजना बनाई है. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तीन लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, इन विभागों में होगा बहाली

राजगीर में हॉकी, बोधगया में आराम

बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 11 से 20 नवंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में सभी टीमें राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी के नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मैच खेलेंगी. हालांकि, खिलाड़ी और अधिकारी बोधगया में ही रहेंगे. गया के डीएम डॉ त्यागराजन ने द बुद्धा रिसॉर्ट का औचक निरीक्षण किया और मेहमानों के स्वागत में किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए विशेष निर्देश दिए. उन्होंने रिसॉर्ट प्रबंधन को साफ-सफाई, खान-पान, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही स्विमिंग पूल की सफाई और परिसर में दो बार फॉगिंग भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इस वीडियो को भी देखें: नोएल टाटा बनें टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें