Loading election data...

महाभारत में अभिमन्यु की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी महिला, तोड़ा दम

कभी-कभी कोई बात मनुष्य दिल पर ले लेता है और वह उसके लिए बहुत बड़ा घातक बन जाता है. लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव दूर करने के लिए लोगों के मनोरंजन एवं नैतिक मूल्य को बढ़ाने के लिए रामायण एवं महाभारत जैसे धारावाहिक शुरू किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2020 5:58 AM

डुमरिया (गया) : कभी-कभी कोई बात मनुष्य दिल पर ले लेता है और वह उसके लिए बहुत बड़ा घातक बन जाता है. लॉकडाउन के दौरान मानसिक तनाव दूर करने के लिए लोगों के मनोरंजन एवं नैतिक मूल्य को बढ़ाने के लिए रामायण एवं महाभारत जैसे धारावाहिक शुरू किये गये हैं. लेकिन, इन धारावाहिकों से कुछ लोग अपने मन मस्तिष्क में इस प्रकार जोड़ लेते हैं कि उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया गया जिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया प्रखंड के पोखरपुर में हुआ.

यहां महाभारत का एक दृश्य देख कर एक 60 वर्षीय महिला अपनी जान गंवा बैठी. डुमरिया के पोखरपुर गांव की रहनेवाली श्रावणी देवी गुरुवार की शाम महाभारत के चक्रव्यूह का दृश्य देख रही थी. इस दृश्य में एक अकेला अभिमन्यु कई महारथियों के साथ युद्ध लड़ता है. इसे देख वह भाव विह्वल हो गयीं और कौरवों के छह योद्धाओं द्वारा मिल कर मासूम अभिमन्यु की हत्या से विचलित हो गयीं. सदमा ऐसा लगा कि महिला को हर्ट अटैक आया. इसके बाद उस महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतका श्रावणी देवी धार्मिक विचार की थीं. वह पूजा-पाठ में अधिक ध्यान रखती थीं और इस दृश्य को बर्दाश्त नहीं कर सकीं. मृतका के दो बेटे व तीन बेटियां हैं. सभी विवाहित हैं. इस घटना की चारों तरफ चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version