उल्टी के लिए बस की खिड़की से बाहर निकाला सिर, दूसरे वाहन ने मारा धक्का, मौत

गोह से गया की तरफ आ रही बस में एक महिला ने उल्टी के लिए सिर खिड़की से बाहर निकला, इस दौरान दूसरे वाहन से सिर टकराने से उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:15 PM

टिकारी: बस से सफर कर रही एक महिला की दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त महिला को सफर के दौरान उल्टी महसूस हुई और उसने जैसे ही खिड़की से सिर बाहर निकाल कर उल्टी का प्रयास किया, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक भारी वाहन ने सिर में जोरदार टकरा गया. इससे सिर का हिस्सा धड़ से अलग होकर गिर पड़ा और महिला का खून से शरीर लथपथ हो गया और महिला की मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना से बस में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और यात्रियों में हो हल्ला मच गया. बस में सवार यात्री नीचे उतर गये. घटना पंचानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पंचानपुर बाजार का है. मालूम हो कि बस गोह से गया की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पंचानपुर में दुर्घटना हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम व पंचानपुर थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिला के शरीर को बस से बाहर निकाला. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जाता है कि उक्त महिला अपनी छोटी बहन व वहन के बेटे के साथ इलाज के लिए चिकित्सक के पास जा रही थी. पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि महिला की पहचान अरवल जिले की सुमिंता देवी के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version