गुरारू. प्रखंड मुख्यालय में एक ही छत के नीचे सांख्यिकी कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे हैं, पर बिजली की सुविधा नहीं है. इसके कारण प्रखंड व अंचल सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही है. बिजली का नहीं होना एक गंभीर समस्या बनी है. प्रखंड मुख्यालय में सारे विभागों के लगभग सभी कार्य डिजिटल होने के कारण कंप्यूटर को बिजली की आवश्यकता है. इसको लेकर नेट का सहारा लिया जाता है. बिजली नहीं रहने के कारण कर्मचारियों के लैपटॉप व कंप्यूटर यहां बेकार साबित हो रहे हैं. सांख्यिकी कार्यालय के कर्मचारियों पर आरोप है कि सिर्फ इसी कार्यालय में बिजली की समस्या है. जन्म प्रमाणपत्र के लिए आये ग्रामीण मो अशरफ रजा ने बताया कि 10 दिनों से जन्म प्रमाणपत्र के लिए घूम रहा हूं. कई बार यहां बिजली नहीं है बोलकर घुमा दिया जाता है. सांख्यिकी कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार ने बताया कि 10 दिनों से बिजली लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. प्रमाणपत्र सहित ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिजली की जरूरत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है