Gaya News : आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने का काम शुरू

Gaya News : डुमरिया में आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए गांव-गांव में घूमकर लाभुकों का सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे के बाद उसे ग्रामसभा से पारित करा कर लाभ दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:39 PM

डुमरिया

.

डुमरिया में आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए गांव-गांव में घूमकर लाभुकों का सर्वे का काम किया जा रहा है. सर्वे के बाद उसे ग्रामसभा से पारित करा कर लाभ दिया जायेगा. इस काम में पंचायत सचिव और ग्रामीण आवास सहायक को लगाया गया है. बुधवार को सेवरा पचायत के बिकुआ कला वार्ड नंबर आठ में घर-घर सर्वे का कार्य कर आवास सहायक द्वारा लाभार्थी को आवास योजना में नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा था. पंचायत के मुखिया सियावर रजक स्वयं इस कार्य की मॉनीटरिंग करते नजर आये. उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभ से कोई भी गरीब परिवार वंचित न हो, इसके लिए पंचायत में लोगों के बीच प्रचार भी किया गया. हालांकि सर्वे व नाम जोड़ने के दौरान आवास सहायक को मोबाइल नेटवर्क की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लाभार्थी के समक्ष जॉब कार्ड नहीं बनने की समस्या आड़े आ रही है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि इसके लिए मनरेगा द्वारा शिविर के माध्यम से जॉब कार्ड बनाया जायेगा. प्रखंड की हर पंचायत में तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पीआरएस, पीटीए आदि मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version