गया जंक्शन पर शेड लगाने के लिए पिलर गाड़ने का काम शुरू

डीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सुधांशु रंजन मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां-तहां तोड़-फोड़ होने के कारण हो रही यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 7:23 PM

गया. डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सुधांशु रंजन मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां-तहां तोड़-फोड़ होने के कारण हो रही यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि हर काम समय सीमा के अंदर पूरा करें. पिलग्रीम प्लेटफॉर्म पर नया शेड का निर्माण करने के लिए पिलर गाड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए लगातार गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधूरे कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. लगातार बारिश होने के कारण जहां-तहां जलजमाव हो गया है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए डेल्हा साइड प्रवेश-निकास द्वार, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय प्रतीक्षालय के साथ-साथ रैंप का निर्माण कर दिया गया है. गया रेलवे स्टेशन गुजरनेवाली राजधानी व वंदे भारत ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों का भोजन गया रेलवे स्टेशन स्थित किचन में बनेगा. पहले ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को पेंट्रीकार या फिर ऑनलाइन के तरीके से भोजन बुक करना पड़ता था. लेकिन, गया रेलवे स्टेशन पर राजधानी व वंदे भारत ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए किचन बनकर तैयार हो गया है. किचन बनने के बाद सीनियर डीसीएम व सीनियर डीएन टू ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सावधानियां बरतने के लिए कई उपाय भी बताये गये. किचन को आधुनिक मशीन से लैस करने की बात कहीं गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version