गया. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में एएनएमएमसीएच में पूरे 24 घंटे तक इमरजेंसी सेवा बंद रहने के बाद शनिवार को देर रात 10 बजे से यहां पर सेवा चालू कर दी गयी. यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं अब पटरी पर लौट गयी हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में मरीजों को काफी दिक्कत हुई. तीन मरीजों की समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मौत हो गयी. इमरजेंसी बंद रहने के दौरान प्राइवेट अस्पतालों के दलाल काफी सक्रिय हो गये थे. एएनएमएमसीएच के आसपास 50 से अधिक प्राइवेट अस्पताल चलाये जा रहे हैं. कई के पास लाइसेंस के साथ मरीजों के इलाज के लायक व्यवस्था तक नहीं है. इसके बाद भी यहां दलालों के चंगुल में फंस कर लोग इलाज कराने पहुंचते हैं. सात दिनों से ओपीडी तक बंद था. इसके चलते सामान्य मरीजों को भी इलाज की सुविधा यहां नहीं मिल रही थीं. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में सेवा बहाल हो गयी है. इमरजेंसी में मरीजों को शनिवार रात से ही भर्ती किया जा रहा है. ओपीडी भी सोमवार को नियमित समय पर शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है