गयाजी डैम के जलस्तर को मेंटेन करने के लिए चलाया जा मोटर पंप
देश के विभिन्न राज्यों से अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर गयाजी आ रहे तीर्थयात्रियों को कर्मकांड में पानी की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए गयाजी डैम में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मोटर पंप चलाया जा रहा है.
गया. देश के विभिन्न राज्यों से अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर गयाजी आ रहे तीर्थयात्रियों को कर्मकांड में पानी की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए गयाजी डैम में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मोटर पंप चलाया जा रहा है. यह जानकारी जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण गयाजी डैम का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है था. तीर्थयात्रियों को कर्मकांड में पानी की दिक्कत को देखते हुए तत्काल पंपिंग सेट चलाकर गयाजी डैम के जल स्तर को मेंटेन रखने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरसात से पहले जून महीने में डैम की समुचित सफाई करायी जायेगी. इसके बाद बरसात के पानी को संग्रहित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है