21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंक्शन का मेन भवन बनाने में तेजी से होगा काम

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) तरुण प्रकाश ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि डेल्हा साइड में रेलयात्रियों को सुविधा दे दी गयी है. अब मेन भवन को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

गया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) तरुण प्रकाश ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीएम ने कहा कि डेल्हा साइड में रेलयात्रियों को बैठने व आराम करने की सुविधा दे दी गयी है. गया रेलवे स्टेशन के मेन भवन को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. जीएम ने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग व अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ भी एक बैठक हुई. इस दौरान वर्ल्ड क्लास स्टेशन भवन के लिए प्रोजेक्ट के अनुसार ही काम करने की बात कही. जीएम ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सुविधा दी जायेगी. डेल्हा साइड में प्रवेश-निकास बनकर तैयार हो गया है. लोगों को आना-जाना शुरू हो गया है. वहीं गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीम प्लेटफॉर्म के पास यात्रियों की सुविधा के लिए नये शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. रिजर्वेशन काउंटर के पास यात्रियों के बैठने व आराम करने के लिए पंडाल बनाया गया है. पंडाल के पास पंखा, बिजली, लाइट, पानी व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर के महत्व को देखते हुए गया स्टेशन के पुनर्विकास की योजना को तैयार किया गया है.जीएम ने कहा कि इसके पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने लगेगी. गया स्टेशन पर और इसके आसपास पर्यटक सुविधाओं का भी विकास किया जायेगा. बैठक में जीएम ने रेलवे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि हर काम समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये. यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी है. रेल मंत्रालय द्वारा गया जंक्शन के नये भवन का डिजाइन के आधार पर ही कामकाज किया जा रहा है. जल्द से जल्द स्टेशन नये लुक में दिखेगा. इसे विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसको लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया था. इ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें