सीयूएसबी : जमानत प्रारूपण की जटिलताओं को सुलझाने के उपाय बताये
सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) में संचालित लीगल एड क्लिनिक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बेल ड्राफ्टिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
गया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) में संचालित लीगल एड क्लिनिक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बेल ड्राफ्टिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में एसएलजी के डीन व अध्यक्ष प्रो डॉ संजय प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया. लीगल एड क्लिनिक के समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ अनंत प्रकाश नारायण और डॉ चंदन सुबा ने सफलतापूर्वक आयोजित किया. मुख्य वक्ता के रूप में सीयूएसबी के पूर्ववर्ती छात्र व वर्तमान में भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय के कानूनी सलाहकार और वकील विशाल कुमार सिंह ने व्याख्यान दिया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में जमानत प्रारूपण की जटिलताओं को सुलझाने के उपायों को बताया व प्रतिभागियों को व्यावहारिक सलाह के उदाहरण के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यशाला ने संवादात्मक चर्चाओं के साथ-साथ प्रतिभागियों को रोजमर्रा के मामलों पर भी चर्चा की गयी, जिससे जमानत मसौदा तैयार करने की तकनीकों और रणनीतियों में उनकी समझ में वृद्धि हुई. समन्वयक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को जमानत प्रारूपण प्रक्रियाओं से संबंधित मौलिक ज्ञान व क्षमताएं प्रदान करना था. हमें आशा है कि बेल ड्राफ्टिंग कार्यशाला प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए भविष्य में कानूनी परिदृश्य को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिए उपयोगी साबित होगा.