नागपंचमी पर धूमधाम से हुई नागदेव की पूजा

गुरुआ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगवां व राजन गांव के बक्स बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 6:01 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगवां व राजन गांव के बक्स बाबा के मंदिर में पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. राजन गांव के शिक्षक दुष्यंत कुमार पाल ने बताया कि बकस बाबा के मंदिर में आये दिन लोग सांप के काटने के बाद यहां आते हैं. इसके बाद पूरी तरह ठीक-ठाक होने के बाद अपने घर जाते हैं. इसलिए प्रत्येक वर्ष यहां नागपंचमी के मौके पर मेला लगता है. फलस्वरूप प्रतिदिन यहां लोगों का आस्था बढ़ती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version