Rain Alert: गया सहित 7 जिलों में होगी बारिश, आकाशीय बिजली की भी संभावना
Rain Alert: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले तीन घंटे के दौरान बिहार के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Rain Alert: बिहार में सितंबर महीने की शुरुआत से ही उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि बीच-बीच में छिटपुट बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलती है. इसी क्रम में अगले तीन घंटे के दौरान राज्य के कम से कम सात जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस लेकर मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है. यह पूर्वानुमान शनिवार (7 सितंबर) की शाम तक के लिए है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार भोजपुर, गया, नवादा, लखीसराय, औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों में बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी ने मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान में लोगों को सलाह दी है कि इस दौरान घर से न निकलें एवं पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बना कर रहें. यदि आप किसी खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. किसानों को भी अपने खेतों में काम बंद करने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: दाखिल खारिज और परिमार्जन लटकाने वाले सीओ की अब खैर नहीं, मुख्य सचिव ने कार्रवाई के दिए निर्देश
सामान्य से कम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे कम दबाव के केंद्र से मानसून की ट्रफ लाइन अपने सामान्य जगह से दूर चली जा रही है. इसके चलते बिहार में पर्याप्त नमी युक्त हवाएं नहीं आ पा रही हैं. जिस वजह से अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. हालांकि अभी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है.
इस वीडियो को भी देखें: पटना साहिब में जेपी नड्डा ने टेका मत्था