Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गया और मुंगेर जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटों के दौरान बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. शुक्रवार को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में मानसून की सक्रियता सामान्य रही. गया, जमुई और नवादा जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले एक से तीन घंटे के दौरान बिहार के दो जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश
मौसम विभाग के जारी तत्कालीन पूर्वानुमान के अनुसार गया और मुंगेर जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका भी जताई है.
उत्तर बिहार में 28 अगस्त तक बारिश की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में 28 अगस्त तक गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटों में सारण, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में बारिश की संभावना अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है.
ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey: राजस्व गांवों में शुरू हुए सर्वे कैंप, जमीन मालिकों को करनी होंगी ये तैयारियां
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम में होने वाले इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. इस दौरान लोगों से खुले स्थानों से दूर रहने एवं बिजली के खंभों और पेड़ों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है. किसानों को भी खेतों में जाने के लिए मौसम के सामने होने की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई है.
ये वीडियो भी देखें