Rain Alert: सावन के महीने में भी बिहार के लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं. हर दिन तापमान भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और बिजली गिरने की भी आशंका है. इसे लेकर पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटे तक अलर्ट रहने को कहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि अगले एक से तीन घंटे में बिहार के गया, पश्चिम चंपारण, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, नवादा और शेखपुरा में मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. बारिश की वजह से जिलों के तापमान में गिरावट की दर्ज की जा सकती है.
Also Read: बिहार में बारिश की आयी ताजा जानकारी, जानिए आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा…
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. अगर किसी खुले स्थान पर हैं तो जल्दी से किसे पक्के मकान में शरण लें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहे. मौसम विभाग ने किसानों को भी अलर्ट किया है कि इस दौरान खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.