बोधगया में युवक की पीट-पीट कर हत्या

शिवराजपुर निवासी 28 वर्षीय सुचित मांझी की कई लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल सुचित मांझी की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसके साथ बाइक पर रहा दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:31 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी 28 वर्षीय सुचित मांझी की कई लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. गंभीर रूप से घायल सुचित मांझी की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसके साथ बाइक पर रहा दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है. घटना के संबंध में मगध विवि थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी सलमा खातून ने बताया कि राजमिस्त्री के साथ मजदूर के रूप में काम करनेवाला शिवराजपुर का सुचित मांझी सोमवार की शाम करीब सात बजे अपने एक दोस्त के साथ उसकी ही बाइक से कहीं जा रहा था. इसी बीच शिवराजपुर मोड़ के पास एक इ-रिक्शे से बाइक की टक्कर हो गयी. उस दौरान थोड़ी-बहुत कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया व इ-रिक्शा व बाइक सवार लोग अपने-अपने रास्ते चले गये. रात करीब नौ बजे सुचित मांझी जब अपने दोस्त के साथ वापस शिवराजपुर लौट रहा था, भोला बिगहा मोड़ के पास पहले से घात लगाये उसी इ-रिक्शे में सवार एक साथ कई लोगों ने डंडे व लोहे की रॉड से सुचित मांझी व उसके दोस्त पर हमला बोल दिया. इस कारण सुचित के सिर से काफी मात्रा में खून निकलने व इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. इस मारपीट में दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है, पर खतरे से बाहर है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी रंजू देवी ने मोचारिम गांव के छह लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इ-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है व आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version