15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मामले में पकड़ाये युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

कोतवाली थाना क्षेत्र से शनिवार को चोरी के आरोप में पकड़ाये पंचायती अखाड़ा-बांकेगली सात नंबर गली वार्ड नंबर 13 के रहनेवाले मोहम्मद शहजादा की मौत रविवार को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हो गयी.

गया़ कोतवाली थाना क्षेत्र से शनिवार को चोरी के आरोप में पकड़ाये पंचायती अखाड़ा-बांकेगली सात नंबर गली वार्ड नंबर 13 के रहनेवाले मोहम्मद शहजादा की मौत रविवार को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हो गयी. युवक की मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में उनके परिजन अस्पताल व कोतवाली थाना पहुंची और हंगामा करने लगे. सुबह-सुबह पुलिस अभिरक्षा में युवक की हुई मौत की खबर सुनते ही सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति का नियंत्रित करने का प्रयास किया. हालांकि, लगातार कई घंटों तक समझा-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, इस मामले को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया. डीएम ने शव के पोस्टमार्टम को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. साथ ही इससे संबंधित पूरी रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली, राज्य मानवाधिकार आयोग सहित न्यायिक पदाधिकारियों को भेजने को लेकर कार्रवाई की. मृतक के पिता ने छह युवकों पर लगाया गंभीर रूप से मारपीट करने का आरोप इधर, जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मौजूद पीड़ित पिता मोहम्मद इलियास ने मीडिया ने बताया है कि उनका बेटा मोहम्मद शहजादा पांच जुलाई की देर रात करीब 12 बजे अपनी दादी के घर सोने जा रहा था. उसी दौरान छोटू, मंसूर, भिंडिस, सोनू, बशीर व राजा नामक युवकों ने घेर कर मारपीट की और छह जुलाई को कोतवाली थाने की पुलिस को बुला कर सौंप दिया. उनके बेटे की मौत इन्हीं युवकों की मारपीट के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के साथ मारपीट करनेवाले युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. इधर, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने बताया है कि मोहम्मद शहजादा की मौत को लेकर कोतवाली थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़ित पिता के द्वारा दिये गये आवेदन को भी गंभीरता से लिया गया है. उनके आवेदन पर जांच की जा रही है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर पिटाई करने का मामला सामने आयेगा, तो उनके पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. डायल 112 की पुलिस ने पकड़ कर कोतवाली थाने को सौंपा था सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहनेवाली परवीन खातून ने शनिवार को डायल 112 की पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में चोर घुसा है और उसे पकड़ लिया गया है. इसी सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची और कोतवाली थाने को सौंप दिया. इस घटना को लेकर पीड़ित परवीन खातून के बयान पर कोतवाली थाने में धारा 331 ए व 305 के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 359/24 दर्ज किया गया. इसी दौरान शनिवार की शाम करीब सात बजे गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद शहजादा को पेट में दर्द होने की शिकायत मिली, तो उसे तुरंत जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तबीयत ठीक होने पर उसे पुन: कोतवाली थाना लाया गया. लेकिन, रविवार की सुबह करीब 6:10 बजे मोहम्मद शहजादा को पेट में फिर दर्द होने की शिकायत मिली, तो उसे फिर जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार की सुबह करीब 09:45 बजे मोहम्मद शहजादा की मौत जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हो गयी. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें