सराय रोड में पुलिस की छापेमारी गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय रोड स्थित बॉबी के मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने की सूचना पर एसएसपी आशीष भारती ने रविवार की देर रात एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी करायी. इस दौरान दो युवतियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवतियों व युवक के पास से आठ निरोध, 1200 रुपये नकदी, एक मोबाइल फोन व एक स्मार्ट वाच बरामद किया गया. सोमवार को एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के हरिगांव के रहनेवाले आदित्य कुमार के रूप में हुई है. महिलाओं की पहचान रोहतास जिले की रहनेवाली गुड़िया कुमारी व कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट मुहल्ले की रहनेवाली शीला देवी के रूप में हुई है. इन तीनों के विरुद्ध कोतवाली थाने में दारोगा के बयान पर धारा 370 ए व अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है