गुरुआ. नगवां पंचायत के तेलियाचक गांव के विकास कुमार को स्थानीय पुलिस की टीम बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. विकास कुमार दो सप्ताह पहले भरौंधा बाजार के चर्चित व्यवसायी सुनील कुमार से मोबाइल फोन पर बातचीत कर लेवी की मांग की थी. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित व्यवसायी ने गुरुआ पुलिस को लिखित आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि भरौंधा के व्यवसायी सुनील कुमार ने 23 मई को लेवी मांगने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच शुरू कर दी. इस दौरान काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की रात विकास कुमार को डेल्हा गया से अरेस्ट किया गया. इसके पास से दो मोबाइल फोन के साथ करीब 10 पीस अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड बरामद किये गये. इन्हें वह लेवी मांगने के उपयोग में लाता था. इसके अलावा जिस मोबाइल फोन व सिम से व्यवसायी सुनील कुमार से लेवी की डिमांड की गयी थी. उस मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस जांच-पड़ताल के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है