20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: बुनियादगंज में आहर में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

Gaya News: बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधइला गांव की आहर में नहाने के दौरान 17 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर की है.

Gaya News: बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधइला गांव की आहर में नहाने के दौरान 17 वर्षीय युवक की गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की दोपहर की है. इधर, स्थानीय लोग काफी खोज के बाद शव को पानी से निकालने में सफल रहे. मृतक युवक की पहचान स्थानीय निवासी मोती दास के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में की गयी है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस व 112 पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.

नहाने के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुधइला आहर में दोपहर को आलोक अपने चार पांच दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया. इस दौरान आलोक गहरे पानी में डूब गया. आलोक को पानी में तैरने भी नहीं आता था. इधर, घटनास्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये और गहरे पानी से निकालने में जुट गये. घंटों प्रयास के बाद उसे निकाला गया. इधर, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के लिखित आवेदन पत्र यूडी मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में लगातार पुल गिरने से एक्शन में आई नीतीश सरकार, रखरखाव के लिए बनाया 6 प्वाइंट SOP

घटना से गाँव में पसरा सन्नाटा

इधर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी है. आलोक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके पांच बहनों के साथ माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें