30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू में युवक की गोली मारकर हत्या

. थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. मरनेवाला युवक गुरुआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी मनोज चंद्रवंशी का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है.

गुरारू. थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. मरनेवाला युवक गुरुआ थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी मनोज चंद्रवंशी का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है. वह बचपन से ननिहाल तिनेरी गांव में रहता था. यहां रहकर पढाई-लिखाई करता था. बुधवार की सुबह उसकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. जानकारी के अनुसार युवक को उसके परिचित ही उसे फोन कर बुलाये थे, जिसके बाद मारपीट करने के बाद सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस घटना की जानाकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार युवक अंकित कुमार घर से खाना खाकर निकला था. नानी के घर में नानी, मामी और अंकित की छोटी बहन साथ में रहते थे. पिता और भाई गुड़गांव में काम करते हैं. अंकित दो भाइयों में सबसे छोटा था. वह पढ़ने के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाने का काम भी करता था. वह मंगलवार की रात को मामी को बोलकर घर से बाहर गया हुआ था. अंकित की नानी उस वक़्त घर पर नही थीं. सिर्फ घर पर उसकी छोटी बहन और मामी थे. उसके बाद दोनों ने परिजनों को जानकारी दी की अंकित अभी तक घर नहीं आया है. उक्त सूचना के बाद परिजनों ने अंकित कुमार की खोजबीन की. परिजन रात में ही उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद सुबह तलाश में निकले तो बधार में उसकी लाश देख दंग रह गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि देखने में ऐसा लगता है कि अपराधियों ने अंकित को पीटा होगा और उसके बाद उसे गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. गुरुआ. विधायक विनय कुमार यादव ने अंकित कुमार की हत्या को दुखद बताया है. विधायक ने कहा कि राज्य सहित जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड, एफएसएल व डीआइयू टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई का पता चल जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें