19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के समसपुर टोला असरफपुर गांव निवासी एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के कंधे और जांघ में लगी है. उसे घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.

बेलागंज. बुधवार की देर रात थाना क्षेत्र के समसपुर टोला असरफपुर गांव निवासी एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली युवक के कंधे और जांघ में लगी है. उसे घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया. घटना का कारण आपसी जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना में पीड़ित के बयान पर गांव के ही छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बेलागंज थाने में दिये बयान में पीड़ित थाना क्षेत्र के समसपुर टोला असरफपुर निवासी 38 वर्षीय मो वकील ने बताया कि बुधवार की देर रात बेलागंज बाजार से कुछ सामान का खरीददारी कर अपने घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान कुरीसराय मोड़ के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे उसके ही गांव के मो सफी रजा, मो अनवर दोरानी, मो गालिब, मो अहमद रजा, मो आमिर खुसरू और मो फारूक सहित कुछ अज्ञात लोगों ने रोक कर मारपीट करने लगे. जब शोर मचाया और भागने लगे तो ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इससे दो गोली एक कंधे में और एक जांघ में लग गया. घायल होकर गिर गया. शोर मचाने और गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटे तो सभी लोग वहां से भाग निकले. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया घायल युवक के बयान पर असरफपुर गांव के छह नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें