बोधगया में युवक की चाकू मार कर हत्या, दूसरा घायल
बोधगया के दोमुहान के पास भलुआ गांव स्थित एक कार्यालय में अपराधियों ने चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं, चाकू से घायल दूसरे युवक का इलाज पटना में किया जा रहा है.
बोधगया. बोधगया के दोमुहान के पास भलुआ गांव स्थित एक कार्यालय में अपराधियों ने चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. वहीं, चाकू से घायल दूसरे युवक का इलाज पटना में किया जा रहा है. इस संबंध में मृतक जो कि मूल रूप से सहरसा जिले के वसनही थाना अंतर्गत अतलखा गांव के राजेश्वर पोद्दार का 25 वर्षीय बेटा रोशन कुमार था, उसके चाचा मगध विवि के कर्मचारी दिलीप पोद्दार द्वारा बोधगया थाने में मामला दर्ज कराया गया है. रोशन कुमार अपने चाचा के ेपास ही मगध विवि कैंपस में रहता था. घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात को भलुआ स्थित एक कार्यालय में घटना घटी है. इसमें जमीन की खरीद-बिक्री में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया व दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि साथ रहे उसके दोस्त मगध विवि थाना क्षेत्र के तिरखा गांव के रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया व घायल रोशन कुमार को बाद में पटना रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. विवाद व मारपीट की घटना का कारण फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मृतक के चाचा द्वारा इस मामले में छह लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया जा रहा है. आरोपितों को पकड़ने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है