युवक गिरफ्तार गिरफ्तार, देसी कट्टा जब्त
Youth arrested, country made pistol seized
गया न्यूज : हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने का मामला
गया.
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कोतवाली थाना क्षेत्र के पावरगंज-बागेश्वरी गुमटी सुंदर गली मुहल्ले के रहनेवाले रोहित कुमार प्रजापत को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. यह जानकारी सोमवार को कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने दी़ उन्होंने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. इस मामले में गंभीरता से छानबीन की गयी, तो पता चला कि वह युवक पावरगंज-बागेश्वरी गुमटी सुंदर गली मुहल्ले का रहनेवाला है. लगातार प्रयास करने के बाद उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दारोगा के बयान पर गिरफ्तार रोहित कुमार प्रजापत के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है