डुमरिया से कारतूस व बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

डुमरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप से एक खोखा, पांच कारतूस व 12 बोर के एक बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 6:26 PM

डुमरिया. डुमरिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के समीप से एक खोखा, पांच कारतूस व 12 बोर के एक बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के जगतखाप निवासी अब्दुल रहमान उर्फ छोटू खान के रूप में की गयी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डुमरिया थाना पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बीते रविवार की रात में महुड़ी पंचायत अंर्तगत मदारपुर गांव में निजी जमीन पर नाली के निर्माण व उसके पानी का निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद होने व उसके बाद गोलीबारी की घटना हुई थी. घटना में नाली निर्माण के संवेदक बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन करते हुए घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हिरासत में लिए गये एक व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूला. वहीं उसके पास से पुलिस ने एक खोखा, पांच जिंदा कारतूस, 12 बोर का एक दोनाली बंदूक बरामद किया है. पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि घटना को लेकर संवेदक के पुत्र अब्दुला असजद खान के द्वारा आरोपित अब्दुल रहमान उर्फ छोटू खान समेत अन्य कई लोग के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version